जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन
जामताड़ा : शिक्षा विभाग व साइंस फॉर सोसाइटी जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तर पर राष्ट्रीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार का आयोजन स्थानीय जेबीसी प्लस टू विद्यालय में किया गया.
इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने दीप जला कर किया. श्री मंडल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत करने पहुंचे थे. सेमिनार में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित कुल 17 छात्र–छात्राओं ने भाग लिया.
क्या हुआ कार्यक्रम में
सेमिनार में प्रतिभागियों के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके बाद विज्ञान विषय आधारित व्याख्यान चार्ट पोस्टर स्लाइड के माध्यम से किया गया. इसमें प्राप्तांक के आधार पर केंद्रीय विद्यालय की छात्र अंकिता सिंह पहले स्थान पर रही तथा सावित्री देवी डीएवी स्कूली के छात्र एकरामुल हक दूसरे स्थान पर रहे.
इनका चयन राज्य स्तरीय विद्यार्थी विज्ञान सेमिनार के लिये किया गया. सेमिनार के निर्णायक मंडली में श्री रमानाथ भूंय एवं हिरन्मय तिवारी दोनों अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक थे.
ये भी थे उपस्थित
मौके पर सेमिनार का संचालन साइंस फार सोसायटी के सचिव कंचन गोपाल मंडल ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा दास भंडारी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नेपाल चंद्र दत्त, वीरेंद्रनाथ गोराय, शैलेश चंद्र मिश्र सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.