जामताड़ा : जिला प्रशासन द्वारा जन प्रतिनिधियों की अनदेखी किये जाने के विरोध में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा सोरेन आंदोलन पर उतर आयीं हैं. शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों के अधिकार हनन के विरोध में उन्होंने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर उनके साथ समाज सेविका बबीता झा भी मौजूद थीं.
विभाग नहीं होता गंभीर
पुष्पा सोरेन ने कहा कि जिला परिषद से संबंधित विभाग से मांगी गयी जानकारी को उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होंने कहा कि कार्य में अनियमितता पकड़े जाने पर संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए कहा जाता है लेकिन विभाग अपने कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए गंभीर नहीं रहती है.
चाहे वो शिक्षा विभाग हो या स्वास्थ्य, कृषि, सामाजिक कल्याण, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग. हर विभाग के पदाधिकारी अपनी लूट खसोट में लगे हुए हैं. जन प्रतिनिधि को राज्य सरकार द्वारा अधिकार दिया गया है लेकिन इस अधिकार का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है.
आखिर विभाग इस मामले में क्यों मौन साधे हुए है. मौके पर एचएन गीरी, मुखीया सीतामुनी हांसदा, कमली देवी, एएनएम भमिता मंडल, रूमा पात्र, बनश्री दत्ता, विनिता मुमरू,सरिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, तापस चटर्जी, मोनसा बेसरा, नुनुलाल टुडू, आदि उपस्थित थे.