27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कर रही सविधान की अवहेलना

जामताड़ा : न्याय यात्रा के दौरान झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पुरानी कोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आम जनता से न्याय की गुहार लगायी. उसके उपरांत सुभाष चौक स्थित स्थानीय होटल परिसर में न्याय यात्रा सह जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पहुंचे और सभा को […]

जामताड़ा : न्याय यात्रा के दौरान झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने पुरानी कोर्ट परिसर स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आम जनता से न्याय की गुहार लगायी. उसके उपरांत सुभाष चौक स्थित स्थानीय होटल परिसर में न्याय यात्रा सह जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी पहुंचे और सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार संविधान की दसवीं अनुसूची का उल्लंघन कर रही है. न्याय की दुहाई देने वाले लोग आज अन्याय पर उतर आये हैं और यही वजह है कि जनता के साथ न्याय मांगने आये हैं.
उन्होंने कहा कि जो पार्टी संविधान और कानून को नहीं मानता है हम उससे क्या आशा कर सकते हैं. उन्होंने कहा संविधान की 10वीं अनुसूची में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जो भी प्रतिनिधि या निर्दलीय विधायक जीत कर आता है और वो अन्य राजनीतिक पार्टी की सदस्यता ग्रहण करता है तो उसकी सदस्यता खत्म हो जाती है. लेकिन भाजपा ने संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए झाविमो के छह विधायक को पैसा व पद का लोभ देकर पार्टी में शामिल किया है मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने भाजपा पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूर्ण बहुमत में आकर मतवाली हो गयी है. इतनी मतवाली हो गयी है कि भाजपा ना तो जनता को मानती है और ना ही संविधान को ही मान रही है. आज हम आपके बीच आये हैं न्याय यात्रा को लेकर.
यह न्याय यात्रा तब तक चलेगी जब तक की झारखंड की जनता को न्याय नहीं मिल जाता. हमें जनता के बीच जाना है और जनता के साथ मिल कर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना है. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रदीप लाल, महिला मोरचा जिला अध्यक्ष पुष्पा सोरेन, अल्संख्यक मोरचा केंद्र सचिव डॉ अब्दुल मनान अंसारी, अशोक वर्मा, जिला महासचिव सुनील कुमार हांसद, पवित्रो महता, सतीश सिंह, पप्पू भैया, माधव चंद्र महतो, तापस भट्टाचार्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें