नारायणपुर : करमाटांड़ प्रखंड के शिकर पोसनी पंचायत मंडप सभा भवन में बुधवार को झारखंड मुक्ति मोरचा का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल सोरेन ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में वर्तमान जामताड़ा विधायक विष्णु प्रसाद भैया तथा झामुमो जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम प्रमुख रूप से मौजूद थे. विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि प्रखंड की जनता का मैं अभारी हूं.
जिन्होंने मेरी दुर्घटना ग्रस्त स्थिति में भी अपना बहुमूल्य वोट देकर मेरा साथ दिया. इतना ही नहीं अपनी जनता की ज्वलंत समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया. लेकिन अब मैं स्वस्थ्य हो गया हूं. जनता की समस्याओं को महज छह महीने में दूर कर दूंगा. पुल निर्माण मेरी प्राथमिकता होगी.
विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले लोग मेरे दुश्मन होंगे. उनका स्थान जमीन पर नहीं जमीन के अंदर होगा. नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी की समस्याओं से मैं अवगत हूं. उनकी समस्याओं का निराकरण विधान सभा में उठाया जायेगा और महज 15 दिनों के अंदर नारायणपुर बीडीओ विभूति मंडल का स्थानांतरण कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि विधायक का कार्य योजनाओं का सृजन करना है.
उसका संचालन करना पदाधिकारियों का है. परंतु बीडीओ नारायणपुर ने अपने कार्य को बखूबी अंजाम नहीं दिया है. मौके प श्यामलाल हेंब्रम, जयराम रवानी, चंचल राय, देवाशिष मिश्र, निमाई पंडित आदि उपस्थित थे.