Advertisement
विद्यालय व बच्चों के हित में हो निर्णय
नाला : क्षेत्र के बारघरिया संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. जिसमें सीतामुड़ी, सालुका, दामोदरगंज, दुमदुमी, सुका, मुर्गाडंगाल मालडीहा विद्यालय के सदस्यों ने भाग लिया. शिविर के प्रशिक्षक शक्तिपद माजि ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं सदस्यों के दायित्व तथा कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा […]
नाला : क्षेत्र के बारघरिया संकुल संसाधन केंद्र में शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया. जिसमें सीतामुड़ी, सालुका, दामोदरगंज, दुमदुमी, सुका, मुर्गाडंगाल मालडीहा विद्यालय के सदस्यों ने भाग लिया. शिविर के प्रशिक्षक शक्तिपद माजि ने प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं सदस्यों के दायित्व तथा कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्रओं के पठन-पाठन से लेकर परिसर में साफ-सफाई एवं अन्य सभी प्रकार के विकास में समिति की अहम भूमिका है. समिति द्वारा विद्यालय का विकास एवं बच्चों के हित में जो भी निर्णय लिया जाता है वे सदस्यों की आम सहमति से होना चाहिए. इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक नियमित आयोजन करने, प्रस्ताव के पूर्व संबंधित विषय पर विस्तृत चर्चा करने तथा सभी पारित बैठक पंजी में दर्ज करने संबंधी अहम बातों की चर्चा की गई. इस क्रम में प्रशिक्षक श्री माजि ने कहा कि स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा बच्चों के ठहराव सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी भी शिक्षक शिक्षिका के साथ साथ समिति पर है.
बड़ा ही सरल तरीके से सदस्यों को समझाते हुए प्रशिक्षक ने कहा कि विद्यालय सरकारी नहीं बल्कि समुदाय का है और समुदाय के बच्चों के पढ़ने लिखने लिए ही संचालित है. इस सत्य को समझते हुए विद्यालय के हर गतिविधि में सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभाना है. प्रशिक्षण के दौरान सदस्यों द्वारा भी बैठक, प्रस्ताव, जानकारी, सरकारी निर्देश एवं प्राप्त सुविधा व लाभ संबंधी कई महत्वपूर्ण सवाल उठाये गये जिसका प्रशिक्षक ने संतोषप्रद जवाब दिया. मौके पर पंचायत के मुखिया नेफालाल हेंब्रम, साधन सेवी परिमल मंडल के अलावा समीर कुमार दे, मनसा बाउरी, मिठु राय, भवानी गोरांई, उत्तम कुमार बाउरी, संध्यारानी बाउरी आदि सभी विद्यालय के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement