24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाये जोहर

प्रतिनिधि, मिहिजामशहर के कुर्मिपाड़ा स्थित संत मेरी स्कूल मंे शनिवार को स्कूल परिसर में आयोजित प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चो ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुमका से पहुंचे विसप जुलियश मरांडी, नपं मिहिजाम की अध्यक्ष जयश्री देवी, उपाध्यक्ष सलील रमण ने कार्यक्रम का […]

प्रतिनिधि, मिहिजामशहर के कुर्मिपाड़ा स्थित संत मेरी स्कूल मंे शनिवार को स्कूल परिसर में आयोजित प्रथम वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मे बच्चो ने रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दुमका से पहुंचे विसप जुलियश मरांडी, नपं मिहिजाम की अध्यक्ष जयश्री देवी, उपाध्यक्ष सलील रमण ने कार्यक्रम का उद्घाटन कबूतर उड़ा कर किया. स्कूली बच्चों ने मौके पर स्वागत गान, रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य आदि प्रस्तुत कर अभिभावकों व शिक्षकों का मन मोह लिया. अतिथियों ने खूब तालियां बजायी. सिस्टर मोनिका ने स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिसमंे उन्होंने विद्यालय के द्वारा छात्रों के प्रतिभा विकास के लिये किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया. कक्षा नर्सरी, एल केजी, कक्षा वन, टू, थ्री, फोर, यू केजी आदि के करीब दो सौ बच्चों ने चॉकलेट रेस, बिस्कुट रेस, थ्रीलेग्ड रेस, सौ मीटर दौड़, फ्रॉग रेस, ड्रील, रिले रेस, बटरफलाई ड्रील, सेक रेस, पासिंग बॉल, हूप ड्रील, लाइम एंड स्पून, पजल्लस गेम, सूई धागा रेस, भांगड़ा डांस, मास ड्रील आदि में भाग लिया. मौके पर सिस्टर रीना, फादी माइकल हेम्ब्रम सहित काफी संख्या में शिक्षक अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे.फोटो : 28 जाम 06 गीत प्रस्तुत करते बच्चे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें