जामताड़ा : झारखंड विकास युवा मोरचा द्वारा सुभाष चौक पर जम्मू–कश्मीर में पाक सैनिकों द्वारा की गयी गोलीबारी के विरोध पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.
इसका नेतृत्व संतोष सिंह, जिला सचिव किया. कहा कि कश्मीर स्थित भारत–पाकिस्तान के नियंत्रण सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी किये जाने के बाद भी केंद्र सरकार चुप है. झारखंड विकास युवा मोरचा इस घटना की निंदा करती है. झावियुमो के केंद्रीय महासचिव पप्पू भैया ने कहा कि भारतीय सैनिकों की हत्या पर भारतीय प्रधानमंत्री को त्वरित कदम उठाना चाहिए.
तभी पाकिस्तान को सबक मिलेगा. झावि अल्पसंख्यक मोरचा के केंद्रीय सचिव अब्दुल मन्नान अंसारी ने कहा कि भारत सरकार को अविलंब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. मौके पर झावि महिला मोरचा सह जिला परिषद, पुष्पा सोरेन, अंगद मिर्धा, लालू अंसारी, रामेश्वर मंडल, पवन मांझी, अनूप दास, शेख शाहजहां, ताहीर अली, जमरूद्दीन अंसारी, गोविंद हेंब्रम आदि मौजूद थे.