जामताड़ा : झारखंड विकास अल्प संख्यक मोरचा की बैठक केंद्रीय सचिव डॉ अब्दुल मन्नान अंसारी की अध्यक्षता में हुई. डॉ अंसारी ने कहा कि पूरे झारखंड राज्य में अच्छी बारिश न होने से किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. उन्होंने कहा कि किसान समय पर धान की रोपनी नहीं कर पाये हैं.
इस वर्ष प्रदेश में एक दो जिले को छोड़कर सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसान मजबूर होकर रोजगार के लिये दूसरे राज्य में पलायन कर रहे हैं. श्री अंसारी ने कहा कि जिन जिलों में अच्छी बारिश नहीं हुई है वहां सर्वे कराकर सुखाड़ जिला घोषित किया जाय और फसल बीमा अविलंब किसानों को किया जाय. मौके पर अजय कुमार, शेख शाहजहां, अभिलाष महतो, जावेद कलाम, रूस्तम हक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.