27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों ने खेल में दिखायी प्रतिभा

विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनफोटो : 09 जाम 12 द्वीप प्रज्जवलित करते बीईईओ, 13 दौड में भाग लेते विकलांग बच्चेप्रतिनिधि, जामताड़ाविश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य पर बीआरसी संसाधन केंद्र जामताड़ा में प्रखंड स्तरीय नि:शक्त बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीइइओ भीखन प्रसाद वर्मा ने किया. […]

विश्व विकलांग दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनफोटो : 09 जाम 12 द्वीप प्रज्जवलित करते बीईईओ, 13 दौड में भाग लेते विकलांग बच्चेप्रतिनिधि, जामताड़ाविश्व विकलांग दिवस के उपलक्ष्य पर बीआरसी संसाधन केंद्र जामताड़ा में प्रखंड स्तरीय नि:शक्त बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन बीइइओ भीखन प्रसाद वर्मा ने किया. प्रतियोगिता में चम्मच रेस, 50 मीटर दौड़, बिस्कुट रेस, चित्रांकन प्रतियोगिता, गुब्बारा फुलाने, 100 मीटर दौड़, सूई धागा आदि हुई. इासमें सभी नि:शक्त बच्चों ने काफी उत्साह से साथ भाग लिया. चम्मच रेस में रामलाल बास्की, संजीत हांसदा व श्यामल मंडल, 50 मीटर दौड़ में अफरोज अंसारी, जीमलाल हेंब्रम व बलदेव सोरेन, बिस्कुट रेस में रामलाल बास्की, अजीर अंसारी, वाहिद अंसारी, चित्रांकन में विश्वनाथ हेंब्रम, अमित रजक, संजीव हांसदा, 100 मीटर दौड़ में अजीर अंसारी, श्यामल मंडल, विवेक पंडित, सूई धागा में आशा दास, यासमिन परवीन, बबिता हांसदा, गाना अंधा के लिए में अजित हेंब्रम, वाहिद अंसारी, मिलन बाउरी आदि प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे. सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.बीइइओ श्री वर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. नि:शक्ता को अपनी कमजोरी ना समझे. नि:शक्त बच्चे जो कर सकते है. वो आम बच्चे नहीं कर सकते हैं. विकलांग अपने आप को ये महसूस ना करें कि उनमें खेलकूद की क्षमता नहीं है. मौके पर विष्णु महतो, बिपद मंडल, दीप्ति पाल, नूतन झा, प्रभात कुमार, अजय कुमार, उत्तम भंडारी, वरुण राणा, जवाहर लाल, संजय कुमार सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें