जामताड़ा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जामताड़ा में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिला समाहरणालय भवन परिसर में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी, उपविकास आयुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चन मेहता, एसी प्रेमकांत झा, डीटीओ विजय कुमार गुप्ता, सीएस डा वीके साहा, जन संपर्क पदाधिकारी प्रवीण चौधरी सहित समाहरणालय के अन्य पदाधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया. इसके तहत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों ने समाहरणालय परिसर की सफाई की. मौके पर उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद ने कहा कि समाहरणालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिये सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को जागरूक होने की जरूरत है. वहीं अभियान के तहत सदर अस्पताल परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें सिविल सर्जन डॉ वीके साहा के अलावे विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. जामताड़ा प्रखंड कार्यालय में भी सफाई अभियान बीडीओ अमित कुमार, सीओ हेमा प्रसाद, जेजेएस गुफरान अहमद सहित प्रखंड के पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया.
BREAKING NEWS
पूरे जिले में प्रशासन ने चलाया स्वच्छता अभियान
जामताड़ा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जामताड़ा में जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिला समाहरणालय भवन परिसर में उपायुक्त शशि रंजन प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी, उपविकास आयुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्चन मेहता, एसी प्रेमकांत झा, डीटीओ विजय कुमार गुप्ता, सीएस डा वीके साहा, जन संपर्क पदाधिकारी प्रवीण चौधरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement