मिहिजाम : नगर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की बैठक पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें पार्टी हाइकमान के निर्देश पर नगर अध्यक्ष के चयन पर चर्चा की गयी. बैठक में अध्यक्ष पद के लिए कामेश्वर तिवारी, डॉ मधु दफादार व रवि मुमरू का नाम प्रस्तावित किया गया.
सभी प्रस्तावित नाम की सूची पार्टी की नगर इकाई के द्वारा अंतिम सहमति के लिए प्रदेश कार्यकारिणी समिति रांची को भेज दिया जायेगा. मौके पर मौजूद पार्टी की जिलाध्यक्ष अमिता टुडू ने बताया कि इस पर निर्णय लेने का कार्य प्रदेश नेतृत्व का है. मौके पर परवेज रहमान, त्रिपुरानी पांडेय, पिंटू तिवारी, बहादूर यादव, पियूष पांडे, संतोश दास, कुणाल सहित आदि उपस्थित थे.