जामताड़ा: स्थानीय रेड क्रॉस सभागार में नेहरू युवा केंद्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह का समापन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. उनके विचार और उनकी आदर्श को हमें अपना लक्ष्य बना कर काम करने की जरूरत है.
तब जा कर हम उनके सपनों को साकार कर सकते हैं. वही उन्होंने कहां की नेहरू युवा केंद्र के सभी सदस्य बधाई के पात्र है. जो समय-समय पर अपना महत्वपूर्ण योगदान समाज के उत्थान के लिये देते रहते हैं. मौके पर महेंद्र चौधरी, मिथलेश सिंह, नीलांबर मंडल, गिरिधारी तिवारी, राहुल देव, राजकिशोर यादव सहित अन्य उपस्थित थे.