21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….. तीन वर्षीय बच्ची पहुंची मां के पास

माता-पिता में अनबन का मामलामां ने ससुरालवालों पर जबरन बच्ची को रखने का लगाया अरोपएसपी से की थी बच्ची को सौंपने की गुहारफोटो: 10 जाम 15 थाने में अपनी मां की गोद में बच्ची मिहिजाम . धनबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके से एक तीन वर्षीय बच्ची सकुन को उसके पिता के घर […]

माता-पिता में अनबन का मामलामां ने ससुरालवालों पर जबरन बच्ची को रखने का लगाया अरोपएसपी से की थी बच्ची को सौंपने की गुहारफोटो: 10 जाम 15 थाने में अपनी मां की गोद में बच्ची मिहिजाम . धनबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनगर इलाके से एक तीन वर्षीय बच्ची सकुन को उसके पिता के घर से बरामद कर अपने साथ ले गयी. बच्ची की मां रूबी देवी ने धनबाद पुलिस के पास शिकायत की थी. उसके ससुरालवालों ने जबरन उसकी बच्ची को रख लिया है. इसके बाद धनबाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र के निश्चितपुर इस्टबसुरिया निवासी राम अवतार दास की बेटी रूबी की शादी मिहिजाम थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी अखबार हॉकर मनोज मधुकर के पुत्र संतोष राम के साथ वर्ष 2009 में हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद रूबी ने सकुन को जन्म दिया. लेकिन इसके साथ ही रूबी का ससुराल वालों के साथ तालमेल बिगड़ गया. रूबी मायके चली गयी. बच्ची ससुराल में ही अपने पिता के पास रह गयी. मामले को लेकर कई बार सामाजिक तौर पर लोगों ने सुलह कराने का प्रयास भी किया. लेकिन गतिरोध बना रहा. इसी बीच रूबी ने धनबाद एसपी को आवेदन देकर अपनी बच्ची को प्राप्त करने के लिए गुहार लगायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें