35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के लिये बाबा भोले का किया जलाभिषेक

जामताड़ा : क्षेत्र में बारिश नहीं होने को लेकर कुंडहित शिब मंदिर प्रांगण में बाबा भोले का जलाभिषेक कराया गया. एक सौ ग्यारह महिला–पुरुषों ने शीला नदी से लोटा में जलभर कर शिव मंदिर में विधि विधान के साथ शिवजी पर जल चढ़ाकर क्षेत्र को अकाल के प्रकोप से बचाने की कामना की. काफी संख्या […]

जामताड़ा : क्षेत्र में बारिश नहीं होने को लेकर कुंडहित शिब मंदिर प्रांगण में बाबा भोले का जलाभिषेक कराया गया. एक सौ ग्यारह महिलापुरुषों ने शीला नदी से लोटा में जलभर कर शिव मंदिर में विधि विधान के साथ शिवजी पर जल चढ़ाकर क्षेत्र को अकाल के प्रकोप से बचाने की कामना की.

काफी संख्या में ग्रामीणों ने जलाभिषेक में हिस्सा लिया. समाज सेवी प्रणब नायक के नेतृत्व में शीला नदी से जल भरकर लाया गया. श्री नायक ने कहा कि क्षेत्र में लगातार महीनों से बारिश बंद है. खेत में डाले गये बिचड़ा जलने के कगार पर है. किसान मायूस है.

ऐसे में ग्रामीणों की आम सहमति से शिवजी पर जल चढ़ाने का निर्णय लिया गया. वहीं गड़जोड़ी गांव में बारिश के लिये मेढक की शादी रचायी गयी. इस मौके पर गोपाल दास, अश्विनी गोराई, लखन सिंह, श्यामलाल माजी, जयदेव मंडल, बाबलु, प्रवीण मंडल, सन्यासी बाधकर, प्रकाश दत्ता, चांद लोह, सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें