27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी बाबा की पूजा को उमड़े भक्त

नारायणपुर : आषाढ़ पूर्णिमा पर प्रखंड के करमोई स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बराकर नदी से भक्तों ने जल भरा और चार किमी की यात्रा तय कर लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया. मंदिर जाने वाली सड़क की सफाई एवं […]

नारायणपुर : आषाढ़ पूर्णिमा पर प्रखंड के करमोई स्थित पहाड़ी बाबा मंदिर में जलाभिषेक के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बराकर नदी से भक्तों ने जल भरा और चार किमी की यात्रा तय कर लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ी बाबा पर जलाभिषेक किया.

मंदिर जाने वाली सड़क की सफाई एवं रास्ता निर्माण कार्य यहां के ग्रामीणों द्वारा करायी जाती है. मंदिर में प्रवेश के लिए तीन दिशा में मार्ग बनाया जाता है. करमोई, गोकुला, बड़ा बेवा समेत कई गांव के ग्रामीण यहां पूजा अर्चना के लिये वर्षो से आते रहे हैं. इस संबंध में मंदिर के पूजारी के मानिक चंद्र चक्रवर्ती ने कहा कि इस मंदिर की लीला अपरंपार है.

यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है. प्रखंड के करमदहा स्थित मंदिर में पूर्णिमा पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दुखिया महादेव पर जलार्पण किया.

सैकड़ों वर्षो से हो रही पूजा

इस मंदिर की गाथा अतिप्रचीन है. मंदिर के पौराणिक का कोई ठोस प्रमाण नहीं है. ग्रामीण महादेव राय, कार्तिक मंडल, मेसरा मंडल, अनाथ दास के अनुसार सैकड़ों वर्षो से यहां पूजा होती रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें