फोटो: 24 जाम 13 रेलनगरी का गंगा बोट क्लब,14 लाधना पिकनीक स्पॉट,15 अजय नदी तट,16-17-18 जामताडा का पर्वत विहार, 19 मैथन डैम के तट लादना मंे नौकाबिहार, 20 नारायणपुर के करमदाहा के दुखियाबाबा मंदिर के समीप बराकर नदीसंवाददाता, जामताड़ा नव वर्ष के आगमन के साथ ही जिले के पिकनिक स्पॉटों की रौनक भी बढ़ने लगी है. जिले के मुख्य पिकनिक स्पॉट में अजय नदी तट, पर्वत विहार, लाधना डैम, बराकर नदी के दुखिया बाबा धाम, नाला देवलेश्वर धाम आदि मुख्य है. मौके की नजाकत को देखते हुए आकर्षक ढंग से पर्वत विहार को सजाया गया है. जामताड़ा रेलवे स्टेशन से पांच किमी की दूरी पर पर्वत विहार स्थित है. वहीं सात किमी की दूरी अजय नदी तट, 12 किमी के दूरी पर लाधना पिकनिक स्पॉट, जामताड़ा से 45 किमी की दूरी पर देवलेश्वर धाम मंदिर है एवं करीब 35 किमी की दूरी पर बरा कर नदी के करमादाह स्थित दुखिया बाबा मंदिर स्थित है. इसके अलावा चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से रेलनगरी स्थित गंगा वोट क्लब तीन किमी की दूरी पर है तथा अजय नदी तट चार किमी की दूरी पर है. इन पिकनिक स्पॉटों पर प्रतिवर्ष नववर्ष के दौरान एक माह तक प्राकृतिक प्रेमियों का आना लगा रहता है. यहां का प्राकृतिक दृश्य लोगों को अपनी ओर खींच लाती है. नववर्ष के स्वागत की तैयारी में लोग जुट गये हैं तथा इन स्थानों पर पिकनिक मनाने का उत्साह भी देखा जा रहा है.
पिकनिक स्पॉटों पर लगी लोगों की भीड़
फोटो: 24 जाम 13 रेलनगरी का गंगा बोट क्लब,14 लाधना पिकनीक स्पॉट,15 अजय नदी तट,16-17-18 जामताडा का पर्वत विहार, 19 मैथन डैम के तट लादना मंे नौकाबिहार, 20 नारायणपुर के करमदाहा के दुखियाबाबा मंदिर के समीप बराकर नदीसंवाददाता, जामताड़ा नव वर्ष के आगमन के साथ ही जिले के पिकनिक स्पॉटों की रौनक भी बढ़ने लगी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement