कुंडहित . विधानसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या 127 प्रावि तुलसीचक, 119 प्राथमिक विद्यालय अंबा, 168 मवि बागडेहरी में इवीएम मशीन में गड़बड़ी आ गयी. इस कारण लगभग एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. बीडीओ को सूचना मिलने पर मशीन को ठीक कर मतदान चालू कराया गया. बाघाशोला के बूथ संख्या 102, आदर्श बूथ संख्या 100 एवं 101 सिंह वाहिनी उवि कुंडहित में भी सुबह में ही लंबी कतार रही. आदर्श बूथों पर मतदाताओं को टॉफी व पानी पिलाया जा रहा था.
वोट देने वंचित
विद्यासागर . करमाटांड प्रखंड के रिंगोचिंगो गांव के 70 वर्षीय मतदाता गुही मंडल मतदाता सूची में नाम नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर पाये. इनके पास वोटर कार्ड व आधार कार्ड बना हुआ है. अधिकारी के समक्ष वोट देने के लिये गिड़गिड़ाते रहे. लेकिन उन्हें वोट से वंचित कर दिया गया.