दुकनदारों की समस्या को लेकर हुई बैठक
जामताड़ा : पुराना हटिया परिसर स्थित नगर पंचायत जामताड़ा के पुराने कार्यालय में हटिया में आने-जाने वाले आम जनों के सुविधा को लेकर बैठक हुई. बैठक में नगर पंचायत, पेंशनर समाज, बाजार समिति, हटिया के दुकानदारों एवं आम जनों के साथ एक बैठक किया गया.
बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के द्वारा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से हटिया की साफ-सफाई के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा हटिया के अंदर अनावश्यक रूप से साइकिल, मोटर साइकिल प्रवेश पर रोक लगाने पर निर्णय लिया गया.
श्री मंडल ने कहा कि हटिया में मांस एवं मछली विक्रेताओं को निर्देश दिये की वे मांस एवं मछली की मूल्य में नियंत्रण रखे, तथा शुद्ध मांस दे साथ ही खस्सी को भेटनरी डॉक्टर के परीक्षण के उपरांत स्टांप देने के बाद ही काटे एवं दुकानदार अपने दुकान का अविलंब ट्रेड लाइसेंस बनवा ले. उन्होंने कहा की सभी दुकानदार अपने दुकानों की सफाई अच्छी तरह से करे.
मछली विक्रेताओं को निर्देश दिया कि मछली पट्टी में उनको आवंटित दुकानों में ही दुकान लगाएं अनावश्यक रूप से बाहर दुकान न लगाया जाए, जिनको दुकान आवंटित नहीं हुआ है उन्हें जल्द दुकान देने के लिए बाजार समिति के सचिव को कहा गया. श्री मंडल ने कहा कि आम जनों एवं दुकानदारों के उपयोग के लिए हटिया स्थित बंद पड़े शौचालय को अविलंब चालू किया जायेगा.
मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी चुड़का मुमरू, बाजार समिति सदस्य मनोहर प्रसाद सिंह, पेंशनर समाज के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, सचिव सुजीत घोष, पुलक वास्की, मोहन घोष, महावीर दूबे, नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद, प्रधान सहायक भुवनेश्वर यादव, कनीय अभियंता, नित्यानंद साह, बनारसी दास के अलावे हटिया के मांस, मछली, एवं सब्जी विक्रेता उपस्थित थे.