सैकड़ों की संख्या में थे नक्सली
जामताड़ा-धनबाद जिले के सीमा पर हुई घटना
मुरलीपहाड़ी (जामताड़ा) : जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना अवस्थित बराकर नदी घटियारी घाट पर ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी मालती इंटरप्राइजेज के कार्यालय पर नक्सलियों ने मंगलवार की रात 10:30 बजे हमला कर दिया. नक्सलियों की संख्या सैकड़ों में थी.
वे वर्दी पहने हुए व हथियार से लैस थे. नक्सली हमले में बम विस्फोट के कारण घटियारी घाट अवस्थित कंपनी का कार्यालय बुरी तरह से नष्ट हो गया. घटना में कंपनी का एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, दो टुलु पम्प, दो भायबेरसन मशीन, एक हीरो होंडा मोटर साइकिल सहित कई समान जला दिये गये. घटना में कंपनी का करीब 75 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात नक्सली कंपनी कैंप कार्यालय में घुस गये और ब्रिज निर्माण करा रहे कंपनी के मालिक के बारे में मुंशी सहित अन्य लोगों से पूछने लगे. उनके नहीं रहने की खबर पा कर लोहे के रड एवं बंदूक के कुंदे से उनलोगों को पीटा तथा हाथ बांध कर खम्भे में बांध दिया और कहा गया कि मालिक को कहो कि जल्दी भेंट करे और जब तक भेंट नहीं करता है तब तक ब्रिज निर्माण कार्य बंद रखो.
घटना के दौरान उपस्थित राम स्वरूप पासवान, भूतनाथ, कुलदीप, मनेश्वर ने बताया कि नक्सली हम सबों को कैंप से बाहर कर बम विस्फोट कर दिया. घटना से कंपनी व क्षेत्र के लोग काफी डरे व सहमे हुऐ हैं.
पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है. घटना की सूचना पाकर बुधवार सुबह आईजी डॉ अरूण उरांव, एसपी नागेंद्र चौधरी, एसडीपीओ राजबली शर्मा, धनबाद एसपी अनूप टी मैथ्यू, एसआई गुनेश्वर चौधरी, बिनोद सिंह, राम प्रवेश कुंवर, पुलिस इंस्पेक्टर एसएन सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी सुबह ही पहुंचे थे. आईजी संताल परगना डॉ अरूण उरांव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना उग्रवादियों का लगता है. यह लेवी से जुड़ा मामला है.
ब्रिज निर्माण कार्य विकास से जुड़ा है. इसके निर्माण हो जाने से लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी. नक्सली चाहे जो भी तांडव मचाये, पुलिस विकास कार्य को रुकने नहीं देगी. मैंने जामताड़ा एसपीओ को आईआरबी का एक कैंप लगाने का निर्देश दिया है. जब तक पुल का निर्माण कार्य नहीं हो जाता कंपनी के लोगों को पूर्ण सुरक्षा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह पुल धनबाद व जामताड़ा को जोड़ने वाली है.
इसलिये धनबाद एसपी को भी अपने क्षेत्र में सुरक्षा बल तैनात करने का निर्देश दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले नक्सलियों की धरपकड़ के लिये धनबाद-जामताड़ा व गिरिडीह के पुलिस सामूहिक रूप से सर्च अभियान चलायेंगे. घटना में शामिल सभी नक्सली शीघ्र गिरफ्तार होंगे.
कैसे आये नक्सली : सैकड़ों की संख्या में नक्सली धनबाद जिले के टुण्डी थाना क्षेत्र के जंगलों से बराकर नदी के घटियारी घाट में नाव पर चढ़कर कंपनी के कार्यालय तक पहुंचे, जिसमें कंपनी के मुंशी व गार्ड मौजूद थे. सभी नक्सली मुखौटा पहने हथियार से लैस थे. आगजनी के लिये पेट्रोल का डब्बा लेकर आये थे.
घटना अंजाम के दौरान नक्सली कैम्प में चल रहे जेनेरेटर को बंद कराया तथा लोगों से मोबाइल जब्त कर लिया. नक्सली बता रहे थे कि शोर-गुल मत करो. हमलोग पांच सौ की संख्या में हैं.
सैकड़ों लोग घटियारी घाट पहुंचे : जनप्रतिनिधि सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने घटना के निंदा की. जिप उपाध्यक्ष आनंदलाल मरांडी, प्रकाश वर्मा, प्रकाश मंडल, रवि दत्ता, बासु मंडल, सादीक अंसारी, सिकंदर मियां ने घटना की कड़ी निंदा की है और नक्सलियों के रवैये को गलत बताया है. घटना की जानकारी पाकर सैकड़ों लोग घटियारी घाट देखने के लिये जुटे.