नाला : झारखंड विकास किसान मोरचा का एक दिवसीय धरना प्रखंड अध्यक्ष शुशांत महतो की अध्यक्षता में हुई. मंच का संचालन प्रखंड महामंत्री अजय मंडल ने किया. धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कार्य समिति सदस्य तापस भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के एक रिपोर्ट के अनुसार 46 लाख एमटी धान की उपज हुई है.
15 जनवरी को पूरे राज्य में लैंपस व पैक्सों में खरीद केंद्र का उदघाटन भी हुआ. लेकिन क्रय केंद्रों में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गयी. किसानों से बोरे के पैसे एवं आठ किलो प्रति क्विंटल धान काटा गया. इतना ही नहीं खरीद केंद्रों की उदासीनता के कारण आज हजारों ट्रक धान किसान 900 से 950 प्रति क्विंटल लोकल व्यापारियों के हाथ बेचने को मजबूर हुए, केंद्रों में ताले लटके रहे न वहां पैसा था ना ही बोरा और न ही किसानों के धान रखने की सुविधा थी.
उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण विषयों को झाविमो ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने बीज घोटाला भूमि संरक्षा घोटाला, सिंचाई घोटाला सहित अन्य कृषि विभाग में घोटाले की सीबीआइ जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग राज्यपाल से की है. किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष अक्षयानंद पाठक तथा युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष गौतम महतो ने 10 दिनों के अंदर किसानों को सरकारी मूल्य पर धान बीज, खाद दिए जाने की मांग की. साथ ही हाथी डुबा तालाब की जांच की मांग की.
कार्यक्रम के अंत में छह सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम पर बीडीओ को सौंपा गया, जिसमें किसानों के बीपीएल का पुन: सर्वेक्षण किया जाय. किसानों को सिंचाई हेतु केरोसिन तेल, डीजल में सबसीडी बिहार सरकार के तर्ज पर दी जाय. किसानों को फसल बीमा की रकम भुगतान अविलंब की जाय.
आज के इस कार्यक्रम में तापस भट्टाचार्य, गौतम महतो, राजेश भंडारी, अक्षयानंद पाठक, मंगल भंडारी, श्यामल दास, माधव साधु, गबीर अहमद, फिरदोस अहमद, शीमंत चार, श्रीवास महतो सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थे.