कुंडहित : बिजली विभाग आजकल तरह-तरह के करनामे करने में लगा है.जिन गांवों में ना ही बिजली का पोल लगा है ना ही तार पर बिल समय पर बिजली विभाग समय पर भेज दे रहा है.
जिस कारण ग्रामीण आजकल बिजली विभाग का चक्कर काटने को मजबूर है. बाबुपुर पंचायत के करकापाड़ा गांव में बिना बिजली कनेक्शन के 34 बीपीएल परिवारों को बिजली विभाग ने बिल भेज दिया है.
बिजली बिल देख कर ग्रामीण खासे परेशान है. ग्रामीण बीपीएल धारी सुखेन हेंब्रम, वर्षा हेंब्रम, लतार हांसदा, बाबुश्वर पावरिया, तारा मुमरु, बुदी हांसदा, रूपाली हांसदा, बाबुलाल हेंब्रम, लखींद्र हांसदा, सहित 34 बीपीएल धारी के नाम बिजली बिल भेज दिया गया है. जबकि गांव में बिजली पहुंची ही नहीं है. ग्रामिणों ने कहा कि बिजली विभाग के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज करया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
बिजली विभाग के सहायक अभियंता मुरली प्रसाद सिंह के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन बात नहीं हो पायी.