बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिवों को दिया निर्देश60 लाभुकों ने राशि लेकर नहीं किया निर्माणप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 60 इंदिरा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. इसे लेकर बीडीओ राम नारायण सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संंबंधित पंचायत सचिव को दिया है. गौरतलब हो कि तीन वर्ष पूर्व इंदिरा आवास लाभुकों के बीच 22 हजार 500 रुपये की अग्रिम चेक वितरित हुई थी. जिसे 60 लाभुकों ने राशि लेकर आवास निर्माण कार्य नहीं किया. इस दौरान पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा कई बार संबंधित लाभुक पर कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का दबाव भी बनाया गया. लेकिन ऐसे लाभुकों के कानों में जूं तक नहीं रेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार साठ में से चालीस ऐसे भी लाभुक हैं जिन्होंने अपना निवास स्थान भी बदल दिया है. इन लाभुकों की खोज जब पंचायत सचिव द्वारा किया जाता है. तो ग्रामीणों द्वारा संबंधित लाभुक के गांव में नहीं रहने की बात सामने आती है. वहीं बीस लाभुक ऐसे भी है जो संबंधित पंचायत सचिव को इंदिरा आवास हेतु प्राप्त राशि खर्च हो जाने कि बताते हैं. लिहाजा सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना के उदेश्य में पानी फिरता नजर आ रहा है. अंतत: बीडीओ ने कड़ा रुख अपनाते हुए पंचायत सचिवों को 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया है. जो लाभुक इस दौरान कार्य में रुचि नहीं रखेंगे तो वैसे लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में इंदिरा आवास अपूर्ण
बीडीओ ने संबंधित पंचायत सचिवों को दिया निर्देश60 लाभुकों ने राशि लेकर नहीं किया निर्माणप्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 60 इंदिरा आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. इसे लेकर बीडीओ राम नारायण सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश संंबंधित पंचायत सचिव को दिया है. गौरतलब हो कि तीन वर्ष पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement