नाला : जिला शिक्षा अधीक्षक सियावर प्रसाद ने नाला प्लस टू उवि में भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा की.
जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक ने पहाड़गोड़ा, मोहनपुर, नवडीहा, मोरबासा, देवलकुंडा आदि विद्यालयों के सचिवों से भवन निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालय भवन का कार्य पूरा हो चुका है. वे उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को सुपुर्द कर दें.
मौके पर मर्शिला सोरेन, कैलाश मरांडी, खगेंद्रनाथ घोष, कल्पना चार मित्र, विपद वरण कविराज, लाल बहादूर यादव, अक्षय कुमार लौह, शिवलाल हांसदा, दुलाल चंद्र माजी, विश्वनाथ साधु, दिलीप कुमार सिंह, बच्चू सिंह, तुलसी भंडारी, दयामय मंडल आदि शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थे.