परंपरागत अस्त्र-शस्त्र से लैस थे लोग
Advertisement
आदिवासियों ने शहर में निकाली विरोध रैली
परंपरागत अस्त्र-शस्त्र से लैस थे लोग सीएम रघुवर दास टीएसी के अध्यक्ष पद पर है काबिज सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर की नारेबाजी जामताड़ा : जय आदिवासी युवा शक्ति माझी परगाना एवेन गांवता जिला सरना समिति, ट्राइबल्स ड्रीम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जामताड़ा शहर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली गांधी […]
सीएम रघुवर दास टीएसी के अध्यक्ष पद पर है काबिज
सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर की नारेबाजी
जामताड़ा : जय आदिवासी युवा शक्ति माझी परगाना एवेन गांवता जिला सरना समिति, ट्राइबल्स ड्रीम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को जामताड़ा शहर में विरोध रैली निकाली गयी. रैली गांधी मैदान से निकलकर मुख्य बाजार, स्टेशन रोड होते हुए पूरे शहर का भ्रमण जय युवा शक्ति के सदस्यों ने किया.
रैली में बड़ी संख्या में संताल आदिवासी समुदाय के लोग अपने परंपरागत हथियार के साथ एसपीटी एक्ट के धारा -20 को असंवैधानिक ढंग से टीएसी उपसमिति बनाकर तोड़ने का आरोप सरकार पर लगाया. इस दौरान समाज के लोगों ने कहा कि भारतीय संविधान के अनु 244(1) के भाग ‘ख’ 4(1) के अनुसार टीएसी के सभी सदस्य जनजातीय समुदाय के होंगे, लेकिन वहीं गैर आदिवासी समाज से आनेवाले राज्य के सीएम रघुवर दास असंवैधानिक ढंग से टीएसी के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं.
इस असंवैधानिक ढंग से गठित टीएसी द्वारा उपसमिति का गठन करना भी गैरकानूनी है. मौके पर पारगाना सरना धोरोम गुरू लश्कर सोरेन ,जयस झारख॔ड प्रभारी संजय पहान , देवघर जिला सरना धोरोम गुरू सर्वेश्वर किस्कू ,जामताड़ा जयस प्रभारी श्यामलाल मरांडी ,दुमका जयस प्रभारी विशाल मरांडी ,जिला सरना समिति सुनील हेंब्रम, जामताड़ा प्रख॔ड सरना समिति अध्यक्ष निर्मल मरांडी, नारायणपुर प्रखंड सरना समिति अध्यक्ष पान हांसदा , परनैत श्री किस्तोरी हेंब्रम, परगनैत वैद्यनाथ हेंब्रम ,कुंडहित सरना समिति अध्यक्ष बाबुलाल सोरेन ,दिलीप मुर्मू , मिहिलाल मरांडी ,वासुदेव टुडू, प्रदीप मरांडी, विरेन्द्र सोरेन ,प्रदीप बास्की, रविलाल हांसदा ,अमरजीत हेंब्रम, विकास , जहरलाल मुर्मू ,सहदेव मुर्मू ,जमादार सोरेन ,सिकंदर टुडू ,सहदेव मुर्मू समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement