जामताड़ा : चार जनवरी से झारखंड के सभी नगर निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता होगी. इसको लेकर जामताड़ा नगर पंचायत पूरी तरह से तैयार है. नपं ने नगर क्षेत्र को कुछ माह पूर्व ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. यानी अब नगर क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करते हैं. करीब 2600 शौचालय निर्माण कराया गया है. 15 सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है एवं कौशल विकास के तहत एक शौचालय का निर्माण किया गया है.
Advertisement
पंचायत क्षेत्र आेडीएफ घोषित, दो बार हो रही सफाई
जामताड़ा : चार जनवरी से झारखंड के सभी नगर निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता होगी. इसको लेकर जामताड़ा नगर पंचायत पूरी तरह से तैयार है. नपं ने नगर क्षेत्र को कुछ माह पूर्व ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है. यानी अब नगर क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करते हैं. करीब […]
शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था
नगर पंचायत जामताड़ा के नगर क्षेत्र को साफ-सफाई रखने के लिए खास व्यवस्था की गयी है. हर वार्ड, घर एवं मुख्य बाजार के दुकान के पास दो-दो करके करीब दो हजार छोटा डस्टबीन लगाया गया है. इसमें नीला-पीला डस्टबीन है. नीला डस्टबीन में सूखा गिला कचरा व पीला डस्टबीन में सूखा कचड़ा फेंकने की व्यवस्था की गयी है.
हर मुख्य जगह पर 150 बड़ा डस्टबीन की व्यवस्था की गयी है. प्रतिदिन नपं के सफाई कर्मी सुबह में डस्टबीन में भरे कचरा को निकाल लेते हैं. साथ ही शहर की सफाई के लिए भी नगर पंचायत के तरफ से दो समय कराया जात है. सफाई के लिए नगर पंचायत के तरफ से शहर एवं वार्ड स्तर पर टीम का गठन किया गया है. उक्त टीम का नेतृत्व नपं कर्मी के साथ-साथ सभी वार्ड के वार्ड पार्षद करते हैं.
क्या कहते हैं नपं अध्यक्ष
जामताड़ा वासी स्वच्छता अभियान में
सहयोग कर रहे हैं. उसी के आधार पर जामताड़ा नगर पंचायत को सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शत-प्रतिशत अंक मिलेगा. शहर में सफाई की पूरी व्यवस्था है. हर जगह पर छोटा डस्टबीन है. लोग डस्टबीन में ही कचरा फेंक रहे हैं. ये सबसे बड़ी बात है कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के साथ जनता मिल कर चल रही है.
– वीरेंद्र मंडल, अध्यक्ष, नगर पंचायत जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement