साइबर डीएसपी ने किया शहर के सिम विक्रेताओं संग बैठक, कहा
Advertisement
कागजातों की जांच पड़ताल के बाद ही दें सिम
साइबर डीएसपी ने किया शहर के सिम विक्रेताओं संग बैठक, कहा एडवर्ड इंग्लिस में हुआ साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन जामताड़ा : साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर मंगलवार को साइबर थाना परिसर में साइबर डीएसपी सुमित कुमार की अध्यक्षता में शहर के सिम विक्रेताओं की बैठक हुई. क्रम में श्री कुमार ने सिम विक्रेता […]
एडवर्ड इंग्लिस में हुआ साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन
जामताड़ा : साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर मंगलवार को साइबर थाना परिसर में साइबर डीएसपी सुमित कुमार की अध्यक्षता में शहर के सिम विक्रेताओं की बैठक हुई. क्रम में श्री कुमार ने सिम विक्रेता को कहा कि आपलोग हर व्यक्ति को सिम देने से पहले पूरी तरह कागजात की जांच कर लें. अगर जरा सा भी आपलोग को किसी ग्राहक पर संदेह हो तो इस बात की जानकारी तुरंत दें. वहीं दूसरी ओर एडवर्ड इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें मुख्य रूप से साइबर डीएसपी सुमित कुमार द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर क्राइम से बचने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि कोई व्यक्ति फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करें और आपके एटीएम या बैंक खाते की जानकारी लेने का प्रयास करें तो नहीं दें. इस बात की जानकारी पुलिस को दें. इस दौरान साइबर डीएसपी ने बच्चों से आग्रह किया कि वह लोग अपने माता-पिता और समाज को भी जागरूक करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement