जामताड़ा नगर : गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल उपस्थित थे. इस दौरान श्री मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल खेल का शुभारंभ किया. बता दें कि प्रतियोगिता में जूनियर फाइनल केंद्रीय विद्यालय बनाम जेबीसी के बीच खेला गया. जिसमें केबी 19 प्वाइंट एवं जेबीसी ने 46 प्वाइंट बनाकर जेबीसी विजयी रहा.
जेबीसी अविनाश कुमार राउत बेस्ट रीडर तथा अमन कुमार ने बेस्ट केचर का पुरस्कार जीता. सीनियर कबड्डी खेल जामताड़ा बनाम देवघर के बीच खेला गया. जिसमें देवघर की टीम विजयी प्राप्त किया. क्रम में नपं अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल द्वारा खिलाड़ियों में पुरस्कार का वितरण किया गया. मौके पर कप्तान करण कुमार राउत, विनोद प्रसाद, हरि कुमार, सोनू सिंह, कुणाल सिंह, अनिकेत शर्मा, राजा राउत सहित अन्य लोग उपस्थित थे.