गलसी विधानसभा इलाके मेंपिछले आठ साल में एक भी सभा नहीं
Advertisement
गुटबाजी समाप्ति के लिए तृणमूल का कर्मी सम्मेलन की तैयारी शुरू
गलसी विधानसभा इलाके मेंपिछले आठ साल में एक भी सभा नहीं गुटबाजी, अंतर्कलह से गिरी पार्टी की साथ, पंचायत चुनाव चुनौती पानागढ़ : नॉर्थ बर्दवान महकमा के पंचायतों के कर्मियों को लेकर बुदबुद महाकाली विद्यालय प्रांगण में तृणमूल कर्मी सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई हैं. इसका उद्देश्य गलसी विधानसभा के सभी पंचायतों में गुटबाजी […]
गुटबाजी, अंतर्कलह से गिरी पार्टी की साथ, पंचायत चुनाव चुनौती
पानागढ़ : नॉर्थ बर्दवान महकमा के पंचायतों के कर्मियों को लेकर बुदबुद महाकाली विद्यालय प्रांगण में तृणमूल कर्मी सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई हैं. इसका उद्देश्य गलसी विधानसभा के सभी पंचायतों में गुटबाजी को समाप्त करना और आगामी पंचायत चुनाव में जीत हासिल करना है. इधर माकपा भी अपना खोया जनाधार हासिल करने के लिए जम संपर्क अभियान में जुट गयी है. साथ ही पूर्व बर्दवान जिले सहित राज्य में भाजपा का भी प्रभाव बढ़ रहा है. इस दोहरे दबाब में तृणमूल को अपनी साख बचाने की चुनौती है. जिला पर्यवेक्षक व राज्य मंत्नी अरूप विश्वास ने इस दिशा में सख्त निर्देश दिये हैं.
नॉर्थ बर्दवान महकमा के अंतर्गत पांच ब्लॉक – भातार ,बर्दवान एक, बर्दवान-दो, गलसी एक तथा गलसी-दो शामिल हैं. गलसी एक ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्ष 2008 के बाद पार्टी कर्मियों को लेकर अब तक कोई सभा या सम्मेलन नहीं हुअ है. विगत आठ वर्षों के अंतराल में तृणमूल के बीच जो आपसी संवादहीनता की स्थिति उत्पन्न हुई है, उसे दूर करने के लिए सम्मेलन हो रहा है. प्रत्येक पंचायत क्षेत्न से ब्लॉक के कर्मी तथा तृणमूल समर्थित पंचायत सदस्य समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 2008 में मुख्यमंत्नी ममता बनर्जी ने यहां सम्मेलन को संबोधित किया था. उसका ही नतीजा था कि पंचायत में उक्त इलाकों में भारी मतों से तृणमूल ने जीत दर्ज की थी. इसका प्रभाव विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी देखा गया. हाल के वर्षो में आपसी गुटबाजी के कारण पंचायत क्षेत्न में तृणमूल की साख काफी गिरी है. तृणमूल नेता ने कहा कि इस सम्मेलन तैयारी में भी पक्षपात हो रहा है. विशेष गुट के लोगों को बुलाया जा रहा है. ऐसे में गुटबाजी पर नियंत्रण संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement