Advertisement
स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को कर रहा प्रताड़ित, नहीं करेंगे बर्दाश्त
चार को डीसी से मिल कर विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध करेंगे शिकायत जामताड़ा : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा जामताड़ा की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अखिलेश प्रसाद ने की. इसमें संघ के सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री सिंह ने नाला अस्पताल में […]
चार को डीसी से मिल कर विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध करेंगे शिकायत
जामताड़ा : झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा जामताड़ा की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता अखिलेश प्रसाद ने की. इसमें संघ के सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.
श्री सिंह ने नाला अस्पताल में शनिवार को बांध्याकरण के दौरान एक महिला की हुई मौत पर दुख प्रकट किया़ दुख की घड़ी में परिजनों के साथ रहने की बात कही. इस दौरान नाला के चिकित्साकर्मियों ने कहा कि दो दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्यरत कर्मियों की सेवा समाप्त करने की बात कही गयी है. जबकि कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित थे़ मौके पर सचिव श्री सिंह ने कहा कि जिला के सभी अस्पतालों में कर्मचारियों की घोर कमी है़ एक- एक महिला पर अतिरिक्त बोझ दिया जाता है़
महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के बजाय स्वास्थ्य विभाग उसे प्रताड़ित करने का कार्य रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कहा कि विभाग बेवजह किसी कर्मी को दंडित करता है तो संघ उग्र आंदोलन किया जायेगा. चार दिसंबर को संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिलेगा और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के विरुद्ध सारी मामलों की जानकारी देगा. मौके पर नवल प्रसाद, पंकज तिवारी, बबीता साहा, झूमा गण, नमिता सिंह, अजय चांद, विनोद कुमार, ललीता कुमारी, नंदनी कुमारी, सूरज कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement