28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोगीकाटा में खूनी संघर्ष के बाद पुलिस बल तैनात

जमीन विवाद में शुक्रवार की रात एक की हुई थी हत्या व चार थे घायल गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में रोष बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के भोगीकाटा गांव में शुक्रवार की रात हुई खूनी संघर्ष के बाद तनाव को देखते हुए शनिवार को गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी […]

जमीन विवाद में शुक्रवार की रात एक की हुई थी हत्या व चार थे घायल

गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में रोष
बिंदापाथर : थाना क्षेत्र के भोगीकाटा गांव में शुक्रवार की रात हुई खूनी संघर्ष के बाद तनाव को देखते हुए शनिवार को गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी. खुद नाला पुलिस निरीक्षक धनंजय सिंह व बिंदापाथर थाना प्रभारी बीके सिंह गांव में दिनभर कैंप किया. इधर घटना में हत्या कर दिये गये चरकादह गांव के झरिलाल महतो के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. जैसे ही शव चरकादह गांव पहुंचा, गांव में मातम छा गया.
घटना के बाबत बिंदापाथर थाना में हरिबोल महतो के बयान पर थाना कांड संख्या 109/17 व भादवि की धारा 147, 147, 149, 302, 307, 323, 324, 326, 342, 504 के तहत दीप्ति बनर्जी, दिगंबर सिंह, राजेश सिंह, शनिचर सिंह, सुभाष सिंह, शिबू पंडित, षुष्टो पंडित, दुलाल पंडित, विभिषण पंडित, गोविंद पंडित, कौशल्या मुखर्जी, हनुमान पंडित, लखन पंडित, दीपक मुखर्जी आदि समेत 14 नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के बाद से भोगीकाटा गांव के अधिकतर पुरुष गांव छोड़ कर भाग गये हैं. बिंदापाथर थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मगर अभियुक्तों की तलाश जारी है. घटना के संबंध में नाला पुलिस निरीक्षक धनंजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि भोगीकाटा गांव में लखी मुखर्जी के जमीन पर विवाद वर्षों पुरानी है. लखी मुखर्जी के चार लड़के व छह लड़की हैं. सभी बाहर रहते हैं. वह जमीन भोगीकाटा गांव के ठाकुर महतो (कुछ वर्ष पूर्व मृत) खेती करते थे.
पूर्व से ठाकुर महतो साढ़े चार लाख रुपये में वह जमीन खरीदने की बात कहते आये. इस संबंध में ठाकुर महतो के पुत्र व भाई के पास कुछ दस्तावेज भी है मगर वह कानूनी रूप से सही नहीं है. इधर उस जमीन पर लखी मुखर्जी के पुत्री दीप्ति बनर्जी ने अदालत में केस करके जीत चुकी थी. कुछ महीने पूर्व अंचलाधिकारी द्वारा दिप्ती बनर्जी को जमीन की दखल भी दिलाया. इस वर्ष उक्त जमीन में गांव वाले की सहयोग से दिप्ती बनर्जी धान रोपनी की थी. 17 नवंबर को धान कटनी भी की. धान कटनी के बाद एक तालाब पर मछली मारने दल बल के साथ गयी. महतो पक्ष द्वारा विरोध किया गया. पुलिस भी पहुंची थी. पुलिस दोनों पक्षों को थाना चलकर सुलह करने की बात कहकर मछली ले आया. पुलिस जैसे ही भोगीकाटा गांव से निकला इसी बीच खूनी संघर्ष हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें