27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिक न्यूमनेटल केयर यूनिट का उदघाटन

जामताड़ा : सदर अस्पताल में तैयार सिक न्यूमनेटल केयर यूनिट का उदघाटन सोमवार को प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया़ इस दौरान उन्होंने यूनिट का निरीक्षण किया और कहा कि यह यूनिट नवजात के लिए वरदान साबित होगा़ नवजात का बेहतर इलाज किया जायेगा़ मंत्री ने यूनिट की विशेष साफ-सफाई पर ध्यान देने को […]

जामताड़ा : सदर अस्पताल में तैयार सिक न्यूमनेटल केयर यूनिट का उदघाटन सोमवार को प्रभारी मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया़ इस दौरान उन्होंने यूनिट का निरीक्षण किया और कहा कि यह यूनिट नवजात के लिए वरदान साबित होगा़ नवजात का बेहतर इलाज किया जायेगा़ मंत्री ने यूनिट की विशेष साफ-सफाई पर ध्यान देने को कहा़

वहीं सीएस बीके साहा ने बताया कि यूनिट में कुल 12 बेड है. एक साथ 12 नवजात की जांच होगी. यूनिट में 24 घंटे चिकित्सक व एएनएम रहेंगे.

इन योजनाओं का किया उदघाटन व शिलान्यास
ग्रामीण विकास विभाग जामताड़ा की ओर से 7.90 किलोमीटर ग्रामीण पथ, ग्रामीण विकास विभाग जामताड़ा की ओर से 135.56 मीटर उच्च स्तरीय पुल निर्माण, लघु सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा की ओर से तीन श्रृंखलाबद्ध चेकडैम योजना का लोकार्पण तथा 395 अद्द विद्युतीकृत ग्रामीण टोला का लोकार्पण योजना का उदघाटन, भूमि संरक्षण जामताड़ा की ओर से 60 तालाब जीर्णोद्धार, मत्स्य विभाग जामताड़ा की ओर से 110 वेद व्यास आवास निर्माण योजना की शिलान्यास,
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 600 लाभुकों का गृह प्रवेश, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9000 लाभुकों के बीच मच्छरदानी का वितरण, कृषि विभाग की ओर से कृषकों के बीच 100 क्विंटल सरसों, चना एवं गेंहू के बीच का वितरण, आपूर्ति विभाग की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 300 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा का वितरण, भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जामताड़ा जिला के 300 किसानों को पंपसेट का वितरण तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 105 लाभुकों के बीच वितरण राशि का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें