नाला : नाला थाना क्षेत्र के नाला-अफजलपुर मुख्यमार्ग पर सरेशकुंडा मोड़ के समीप रविवार को तालाब किनारे से पुलिस को मां-बेटे के शव मिला. घटना शनिवार देर रात की बतायी जा रही है.
मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. इस संबंध में मृतका की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में भैंसुर मंगल मरांडी व एक अन्य को आराेपित बनाया गया है. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस निरीक्षक धनंजय सिंह, थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर तथा पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार मेहता सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने परिजनों के सहारे मृत मां-बेटे की पहचान की. एसडीपीओ पूज्य प्रकाश भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.
मृतका के परिजन पहुंचे घटना स्थल : इससे पहले घटना की खबर पाकर मृतका कुहुली मरांडी (35), की मां असनी मुर्मू, दीदी मिलनी मुर्मू, मामी- चुड़की टूडू, भाभी सुमित्रा मरांडी, चाचा केशर मुर्मू आदि घटना स्थल पर पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका कुहुली मरंडी की शादी बिंदापाथर थाना अंतर्गत जसपुर गांव में मिछिल मरांडी के पुत्र हपन मरंडी के साथ हुआ था. पति हपन की मृत्यु करीब 8-10 साल पहले बीमारी से हो गयी थी. वह अपने सास-ससुर, देवर व भैंसुर के साथ रहा करती थी.
मायका आने के क्रम में रास्ते में हुई हत्या : शनिवार को वह अपना मायका किष्टोपुर डाबर जगद्धात्री पूजा में शामिल होने आ रही थी. उसके साथ 11 वर्षीय पुत्र उज्जवल मरांडी भी था. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाए हत्यारों ने गला रेत कर दोनों मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिए. बताया जाता है कि मृतका कुहुली व उसका बेटा उज्जवल मरांडी जसपुर से साइकिल से किष्टोपुर डाबर आ रही थी.
सैंकड़ों लोग पहुंचे घटनास्थल : इस सनसनीखेज की खबर पाकर सैकड़ों लोग घटना स्थल पर पहुंचे. घटना-स्थल पर से साइकिल, बैग, थैला आदि बरामद किया गय. मौके पर मोरबासा पंचायत की मुखिया रानी सोरेन, समाजसेवी आशीष तिवारी आदि मौजूद थे.