मिहिजाम : जनजातीय संध्या डिग्री महाविद्यालय में महिलाओं की भूमिका पर एक दिवसीय डिर्पाटमेंटल सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का आयोजन आइक्यूएसी एवं राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया था. सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि जेजेएस इंटर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के विभागाध्याक्ष प्रो संगीता सिन्हा ने राजनीति में महिलाओं की वर्तमान दशा एवं दिशा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में भारतीय महिलाएं सक्षम रूप से अपनी भागीदारी निभा रही हैं. केंद्र एवं राज्य के विभिन्न संवैधानिक पदों पर इनकी भागीदारी हाल के वर्षों में बढ़ी है.
शासन के नीचले पायदन पर भी इनकी उपस्थिति दर्ज होती रही है. यही कारण है कि देश के विभिन्न राज्यों में हुए पंचायत चुनाव से लेकर विभिन्न निकायों के चुनावों में महिलाएं आगे बढ़कर आयीं है. वहीं प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने कहा कि महिलाएं पहले से अधिक सशक्त हुईं हैं. सरकार की पॉलिसी भी महिलाओं को बढ़ावा देने की रही है. सेमिनार में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मनीषा कुमारी ने भी महिलाओं की भूमिका पर अपने विचारों से अवगत करराया. मौके पर आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ सौमेन सरकार, नैक को-ऑर्डिनेटर प्रो राकेश रंजन, रंजीत यादव, बास्कीनाथ प्रसाद, अरविंद सिन्हा, रामप्रकाश दास, सतीश शर्मा, राजेश गुप्ता, पूनम कुमारी, सुषमा रानी, किरण वर्णवाल सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं.