जामताड़ा : जामताड़ा जिले के वर्षों से लंबित पुलिस लाइन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जामताड़ा प्रखंड के उदलबनी मौजा में 25 एकड़ की सरकारी जमीन पर पुलिस लाइन निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू गया है.
Advertisement
25 एकड़ में बनेगा भवन गुड न्यूज. पुलिस लाइन बनने का रास्ता साफ गुरुवार से शुरू हुई जमीन की घेराबंदी
जामताड़ा : जामताड़ा जिले के वर्षों से लंबित पुलिस लाइन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जामताड़ा प्रखंड के उदलबनी मौजा में 25 एकड़ की सरकारी जमीन पर पुलिस लाइन निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू गया है. इस दौरान पुलिस बल की काफी संख्या थे. पहले जमीन की घेराबंदी की जा रही है. इस […]
इस दौरान पुलिस बल की काफी संख्या थे. पहले जमीन की घेराबंदी की जा रही है. इस दौरान जामताड़ा थाना प्रभारी, सर्जेंट मेजर एवं सरकारी अमीन की उपस्थिति में घेराबंदी की गयी. पुलिस लाइन निर्माण होने से पुलिस जवान को काफी सुविधा मिलेगी. जिला में करीब सात सौ से अधिक पुलिस बल जवान है जो जिला प्रशासन के भवन में किसी तरह रह रहे हैं. गौरतलब है कि वर्षों से पुलिस लाइन निर्माण रुका हुआ था. कई बार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने उक्त पुलिस लाइन के निर्माण के लिए जमीन का चयन किया था, लेकिन बार-बार ग्रामीण के विरोध के कारण निर्माण रुक जाती थी. अंत में बेवा बाइपास के पास जमीन का चयन किया गया है.
दुर्गापूजा के बाद होगा शिलान्यास
वर्तमान में पुलिस लाइन के लिए घेराबंदी की जा रही है. दुर्गापूजा के बाद डीजीपी के पुलिस लाइन के नये भवन का शिलान्यास कर सकते हैं. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. पुलिस लाइन के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
– डॉ जया राय, एसपी जामताड़ा
पौधे नष्ट करने का मामला दर्ज . बिंदापाथर. थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के जगत गोराइ ने आम के बगीचे में दर्जनों पौधों को नष्ट करने मामला थाना में दर्ज कराया है. उन्होंने थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी उत्पल भंडारी, उत्तम भंडारी, कृष्ण गोपाल भंडारी, मंगल भंडारी, दयामय मंडल, स्वप्न भंडारी सहित दस लोगों पर आम, कटहल, अमरूद सहित दर्जनों पौधों को नष्ट करने का आरोप लगाया है. जगत गोराइ के आवेदन पर थाना कांड संख्या 89/17 दर्ज किया गया है.
मॉडल सिटी के रूप में विकसित होगा साहिबगंज, खुलेंगे रिसोर्ट व होटल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement