जामताड़ा : 22 सितंबर को झारखंड सरकार के 1000 दिन पूरे होने वाले हैं. इसको लेकर भाजपा की ओर से जिले भर में कई कार्यक्रम चलाये जा रह है. इसी तहत करमाटांड़ प्रखंड के कठबरारी गांव में नपं अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक की गयी. इस दौरान ग्रामीणों को भाजपा सरकार के 1000 दिन की उपलब्धियों को बताया गया. नपं अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार आने के बाद राज्य के 30 लाख गांव अंधेरे में थी.
शेष जगहों में रोशनी पहुंचाने के लिए साथ पावर ग्रिड व 257 सब स्टेशन सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं. झारखंड ग्रोथ रेट के मामले में देश का दूसरा राज्य है. यहां विकास दर 8.6 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले झारखंड की तस्वीर घोटाले वाली थी. लोगों में स्कैम झारखंड वाली एक तस्वीर बन गई थी. क्रप्सन को लेकर पहचान थी, लेकिन पिछले 1000 दिन के अंदर रघुवर सरकार के शासनकाल में इसे क्लियर किया है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, एसएसजी तथा सखी मंडल के महिलाओं को स्मार्टफोन वितरण,
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास, स्वच्छ भारत मिशन योजना तहत हर घर में शौचालय आदि काफी काम मात्र 1000 दिन के कार्यकाल में हुआ है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष किंकर पंडित, मंच संचालन चेतलाल मंडल ने किया. मौके पर संजय साव, राजेश मंडल, परमानंद मोदी, बलदेव मंडल, सुदामा यादव, भूदेव मंडल, मंटु पंडित, आह्लाद मंडल, राजीव पंडित, रंजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.