21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं से मिला वृद्ध का शव, हत्या की आशंका

बोरियो : थाना क्षेत्र के पागड़ो पहाड़ पर बने ब्रिटिशकालीन कुएं से शुक्रवार को पुलिस को 65 वर्षीय बोबे पहाड़िया का शव मिला. 30 फीट गहरे कुएं से शव को निकालने में प्रशासन को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलते ही एसपी पी मुरुगन, बोरिया थाना प्रभारी सुशील कुमार, एएसआइ एमडी होरो आदि घटना स्थल […]

बोरियो : थाना क्षेत्र के पागड़ो पहाड़ पर बने ब्रिटिशकालीन कुएं से शुक्रवार को पुलिस को 65 वर्षीय बोबे पहाड़िया का शव मिला. 30 फीट गहरे कुएं से शव को निकालने में प्रशासन को दिनभर मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलते ही एसपी पी मुरुगन, बोरिया थाना प्रभारी सुशील कुमार, एएसआइ एमडी होरो आदि घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शाम को शव को कुएं से बाहर निकाला गया.

बैल चराने निकला, पर लौटा नहीं : मृतक बोबे पहाडिया का पत्नी गुली पहाड़िन, बेटा महेश पहाड़िया व अनिल पहाड़िया ने बताया कि 20 अगस्त खाना खाने के बाद लगभग एक बजे घर से गाय व बैल चराने की बात कह कर निकला और वापस नहीं लौटा. शाम को सभी मवेशी घर लौट आया.
कुएं से मिला वृद्ध का शव…
बोबे का कोई अता-पता नहीं था. स्थानीय ग्रामीणों को मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने पहाड़ों पर दो दिनों तक काफी खोजबीन की. 22 अगस्त को बोरियो थाना में बोबे के लापता होने की लिखित सूचना दी गयी. पुन: दो तीन दिनों तक आसपास के गांव रिश्तेदार के पास खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.
कुएं में झाड़ियों के बीच ढ़ंका मिला शव
गुरुवार की देर शाम स्थानीय ग्रामीणो के मदद से पागड़ो पहाड़ पर खोजबीन करने के दौरान झाड़ियों से ढंका हुआ शव देखा गया. झाडी साफ करने के बाद कुएं के अंदर लाश देखा गया, जिसकी शिनाख्त परतेमाको निवासी बोबे पहाड़िया के रूप में की गयी.
शव को निकलाने में अग्निशमन का सहयोग
मौत के पांच दिन बीत जाने के कारण शव पूरी तरह से फुल गया था. वहीं 30 फीट गहरी खाई से शव को निकालने के लिये पुलिस दिनभर परेशान रही. बाद में शव निकालने के लिये अग्निशमन पदाधिकारी उत्तम कुमार से सहयोग मांगा गया.
पांच दिन से लापता था बोबे पहाड़िया
शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट जाने के बाद ही बोबे पहाड़िया की मौत का उद्भेदन हो पायेगा.
– पी मुरुगन, एसपी, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें