डीएवी पब्लिक स्कूल में डीसी, सीएस करेंगे कार्यक्रम का उदघाटन
Advertisement
जिले में 2.28 लाख बच्चों को खिलायी जायेगी दवा
डीएवी पब्लिक स्कूल में डीसी, सीएस करेंगे कार्यक्रम का उदघाटन जामताड़ा : 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिले में मनाया जायेगा. इसके तहत जिले में 2.28 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है. […]
जामताड़ा : 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिले में मनाया जायेगा. इसके तहत जिले में 2.28 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग से भी सहयोग लिया जा रहा है. 10 अगस्त को जो बच्चें दवा नहीं ले पायेंगे उन्हें 17 अगस्त को पुन: दवा दी जायेगी. जिले के सभी प्रखंडों में राष्ट्रीय कृमि दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
स्वास्थ्य कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त :
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल संचालन के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसमें स्वास्थ्य कर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला मुख्यालय में सविल सर्जन डॉ बीके साहा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार गुप्ता रहेंगे. सदर प्रखंड में प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार किस्कू, प्रखंड लेखा प्रबंधक फाल्गुनी कर्मकार, प्रखंड डाटा प्रबंधक रणधीर कुमार शर्मा, नारायणपुर प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार दास, प्रखंड लेखाप्रबंधक मुकेश कुमार, प्राणेश कुमार, नाला प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नदियानंद मंडल, बीपीएम जीतेंद्र कुमार पप्पू, सूरज कुमार वर्मा, कुंडहित प्रखंड में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ फूलचंद हांसदा, बीपीएम बीजेंद्र कुमार, आलोक कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है.
स्कूली बच्चाें ने निकाली प्रभात फेरी : 10 अगस्त को कृमि मुक्ति दिवस का उदघाटन डीएवी पब्लिक स्कूल में किया जायेगा. कृमि दिवस का उदघाटन डीसी रमेश कुमार दुबे, सीएस डॉ बीके साहा, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता करेंगे. बुधवार को पुराना सदर अस्पताल से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी को जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखोरी, डॉ सुनील कुमार किस्कू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रभात फेरी पुराना अस्पताल से निकलकर, इंदिरा चौक, बाजार रोड, स्टेशन रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement