आक्रोश. सीपीआई ने किया धरना-प्रदर्शन
Advertisement
धोखाधड़ी के आरोपित सीएससी संचालन की हो गिरफ्तारी
आक्रोश. सीपीआई ने किया धरना-प्रदर्शन मामला दर्ज करने के बावूजद नहीं हो रही कार्रवाई कुंडहित : सीपीआइ पार्टी की ओर से जिला सचिव कन्हाई माल पाहाड़िया के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान कुंडहित के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रंजीत बादयकर एवं घोलजोड़ […]
मामला दर्ज करने के बावूजद नहीं हो रही कार्रवाई
कुंडहित : सीपीआइ पार्टी की ओर से जिला सचिव कन्हाई माल पाहाड़िया के नेतृत्व में भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस दौरान कुंडहित के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रंजीत बादयकर एवं घोलजोड़ ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक चंडी घोष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे लगाये गये. कहा कि धोखाधड़ी करने वाले ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस को भी शक किया जा रहा है.
कन्हाई माल पहाड़िया ने कहा कि ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के विरुद्ध कुंडहित थाना में मामला दर्ज किया गया. बावजूद गिरफ्तार नहीं किया गया. जिसमें स्थानीय पुलिस भी संदेह के घेरे में है. ग्राहक सेवा केंद्र के दोनों संचालकों ने एक-एक करोड़ की धोखाधड़ी की है. पीड़ितों ने थाना में आवेदन दिया. कहा कि अधिकतर लोगों के पैसे मारे गये, जिसमें प्रधानमंत्री आवास के लाभुक, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन के लाभुक है. ग्राहकों का रुपये अविलंब वापस नहीं करने पर आंदोलन तेज किया जायेगा.
एसबीआइ शाखा प्रबंधक ने प्रदर्शनकारियों को समझाया
धरना-प्रदर्शन के दौरान एसबीआइ के शाखा प्रबंधक अजय राय ने प्रदर्शनकारियों को समझाया. कहा कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारी दी गयी है. ग्राहकों की शिकायत को दर्ज की जा रही है. सेब सुलेशन कंपनी ने ग्राहकों को रुपये को वापस करने का भरोसा दिया है.
मुख्य मांगें
सीएसपी में फर्जीवाड़े के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये, धोखाधड़ी कर निकाली गयी राशि खाताधारकों को अविलंब वापस किया जाये, सीएसपी द्वारा खोले गये तमाम खाताधारकों को पासबुक निर्गत किया जाये, कुंडहित एसबीआइ में पदस्थापन के दौरान शाखा प्रबंधक आनंदी दास द्वारा स्वीकृत तमाम सरकारी एवं बैंकिंग लोनों के साथ-साथ सभी संचालित सीएसपी की विस्तृत और गहन जांच करायी जाये, सभी संचालित सीएसपी में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाया जाये.
इस दौरान गौतम खां, गौर रवानी, रत्नाकर माजी ने संबोधित किया. धरना प्रदर्शन के बाद शिष्टमंडल ने उपायुक्त के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. मौके पर विनय रवानी, उज्जवल रवानी, साधन माजी, भक्तिपद घोष, मृत्युंजय तिवारी, आनंद मंडल, गोपीनाथ मंडल, दक्षिण पातर, अजीत टुडू, हेमलाल गोरांई, शांति मिस्त्री, बाबूधन हांसदा, विश्वजीत घोष, भोलानाथ मंडल, बाबलू गोरांई, बापी पातर सहित आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement