27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी युगल को बनाया बंधक

रोष. आपत्तिजनक स्थिति में देख लखनपुर के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा आपत्तिजनक स्थिति में देख एक प्रेमी युगल की पहले ग्रामीणों ने पिटाई की इसके बाद बंधक बना लिया. दोनों को ग्रामीणों ने पेड़ से घंटों बांधे रखा. ग्रामीणों के अनुसार दोनों शादी-शुदा हैं. आदिवासी समाज के लोग अपने नियम से युवक को सजा देने […]

रोष. आपत्तिजनक स्थिति में देख लखनपुर के ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

आपत्तिजनक स्थिति में देख एक प्रेमी युगल की पहले ग्रामीणों ने पिटाई की इसके बाद बंधक बना लिया. दोनों को ग्रामीणों ने पेड़ से घंटों बांधे रखा. ग्रामीणों के अनुसार दोनों शादी-शुदा हैं. आदिवासी समाज के लोग अपने नियम से युवक को सजा देने में लगे थे. हालांकि मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन दोनांे को नहीं छुड़ा सकी.
नारायणपुर : थाना क्षेत्र के लखनपुर (वन भीतर) गांव के ग्रामीणों ने बोरवा जंगल में एक युगल जोड़ी को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा. युवक की पिटाई करने के बाद युवक-युवती दोनों को गांव के एक पेड़ में बांध दिया. घटना बुधवार की दोपहर एक बजे की है. बताया जाता है कि नारोडीह ग्राम वासी मुबारक अंसारी (25) एक 22 वर्षीय युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति था. ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो युवक- युवती को पकड़कर उसे पेड़ में बांध दिया. दोनों शादी-शुदा है.
युवती का मायका थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ व ससुराल लक्ष्मीपुर है. जबकि लड़का नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारोडीह गांव का रहने वाला है. उसकी दो संतान है. इनकी जान पहचान पिछले एक वर्ष से है. घटना की सूचना मिलने के पश्चात प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ लखनपुर पहुंचे. पेड़ में बंधे युवक-युवती को खुलवाया. आदिवासी समाज के लोग युवक पर कड़ी कार्रवाई के लिए एकजुट हो गये थे. ग्रामीणों के विरोध के कारण समाचार लिखे जाने तक पुलिस युवक- युवती को थाने नहीं ले जा पायी थी. गांव में ही बोरवा पंचायत के मुखिया मदन मुर्मू, शहरपुर पंचायत के मुखिया पति निर्मल हांसदा, नलीन मुर्मू, सरना धर्म के प्रखंड अध्यक्ष पैन हांसदा, चेतन मरांडी, लश्वर मुर्मू की उपस्थिति में पुलिस और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. परंतु कोई नतीजा नहीं निकल पाया. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाये जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें