28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित राजभाषा में कार्य करने का आग्रह

कार्यक्रम. चिरेका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में गुरुवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक ने की. इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार सहित चिरेका के सभी विभागाध्यक्ष एवं […]

कार्यक्रम. चिरेका में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में गुरुवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक ने की. इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार सहित चिरेका के सभी विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी, नामित सदस्य उपस्थित थे. बैठक का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी आशीष सच्चान ने किया.
इस दौरान पिछले तिमाही के दौरान राजभाषा के प्रयोग पर हुई प्रगति को महाप्रबंधक ने सराहा. कार्यालय में राजभाषा के प्रयोग तथा प्रचार-प्रसार में सराहनीय योगदान के लिए रेल मंत्रालय द्वारा व्यक्तिगत नगद पुरस्कार 2015 के तहत चित्तरंजन के अजय सोनकर, सहायक सामग्री प्रबंधक इएल इरकन लाकड़ा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक, भंडार तथा सुजाता रॉय चौधरी मुख्य कार्यालय अधीक्षक कार्मिक को दिया गया. इसके अलावा मार्च 2017 की तिमाही में प्रशंसनीय कार्य के लिए चिकित्सा विभाग व कार्मिक विभाग के कृष्णेंदु चटर्जी को भी पुरस्कृत किया गया. महाप्रबंधक ने राजभाषा अधिनियम धारा 3(3) के लक्ष्य का अनुपालन करने पर जोर दिया.
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे राजभाषा में नियमित कार्य करें ताकि राजभाषा का समूचित विकास हो. बिजली विभाग द्वारा ऊर्जा सरंक्षण के विषय पर राजभाषा में एक प्रस्तुति दी. राजभाषा विभाग द्वारा एक वृतचित्र का भी प्रदर्शन किया गया. राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने चिरेका में राजभाषा के प्रचार-प्रसार एवं प्रयोग पर कई अन्य उपाय भी सुझाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें