नारायणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय के सौजन्य से इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन लॉजिस्टिक सिस्टम का शुभारंभ किया गया. इसका शुभारंभ यूएनडीपी के राज्य परियाेजना पदाधिकारी मृत्युंजय राठौर ने किया. उन्होंने इसका शुभारंभ मशीन का स्विच ऑन कर किया.
उन्होंने कहा कि यह मशीन लग जाने के बाद टीकाकरण भंडार कक्ष में रखें दवा का तापमान अासानी से पता चल जायेगा और इसका उपचार कर दिया जायेगा. इससे यह लाभ होगा वैक्सीन खराब होने की शिकायत नहीं मिलेगी. इसके संचालन की जिम्मेवारी कोल्ड स्टोरेज मैनेजर सुधार कुमार, तकनीशियन नरेंद्र सिंह, कोल्ड चेन हैंडलर खुशबू चौधरी, बीपीएम मुकेश कुमार, फॉर्मासिस्ट ब्रजेश शर्मा को दी गयी है.