बिंदापाथर : फतेहपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में मध्य विद्यालयों के सचिवों की बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विपिन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने बताया वित्तीय वर्ष 2015-16 व 17-18 में अष्टम वर्ग में पढ़ने छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल डिमांड भेजना है. इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में सीडी बनाकर जमा करना है.
साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 के वर्ग द्वितीय से अष्टम के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति डिमांड का भी सीडी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष के यदि कोई छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति लंबित है तो जल्द उसकी सूची व संख्या जमा करें. मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह, सीआरपी अंगिरा मंडल, हेमंत कुमार, फैज अकरम, सुशांत मंडल, शिक्षक शशधर मंडल, आशीष सामंत, गंगाधर गोराई, मानिक गोराई, रविश कुमार, प्रफुल्ल शेखर, अशोक कुमार निराला, चौधरी दास आदि उपस्थित थे.