बड़ी घटना . मंगलवार को गया था स्नान करने
Advertisement
पोखरतल्ला के पोखरे में डूबा विकास, मौत
बड़ी घटना . मंगलवार को गया था स्नान करने मिहिजाम : नगर के रेलपार पोखरतल्ला इलाके में स्थित बड़ी तालाब में बुधवार सुबह एक 10 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया है. मृत बालक की पहचान विकास साहनी उर्फ विकास मल्लाह पिता प्रकाश मल्लाह के तौर पर की गयी है. बालक […]
मिहिजाम : नगर के रेलपार पोखरतल्ला इलाके में स्थित बड़ी तालाब में बुधवार सुबह एक 10 वर्षीय बच्चे का शव पुलिस ने तालाब से बरामद किया है. मृत बालक की पहचान विकास साहनी उर्फ विकास मल्लाह पिता प्रकाश मल्लाह के तौर पर की गयी है. बालक तालाब के निकट स्थित पोखरतल्ला मुहल्ले का निवासी था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जामताड़ा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुबह तालाब में किसी बच्चे का शव तैरने की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी.
बताया जा रहा है कि वार्ड संख्या 6 के छाताडंगाल निवासी विकास सहनी मालपाड़ा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद बिना किसी को बताये घर से निकला था. काफी समय बीतने पर उसके घर नहीं लौटने पर काफी खोज बीन के बाद भी देर रात तक नहीं मिला तो मिहिजाम थाना में बच्चे की गुम होने की सूचना दी गयी.
विकास अक्सर तालाब में नहाने जाता था. संभावना जतायी जा रही है कि मंगलवार को भी नहाने के क्रम में गहरे पानी में जाने से विकास की मौत हो गयी. विकास साहनी अपने छह भाइयों में सबसे छोटा होने के कारण उसके माता पिता को विकास के प्रति स्नेह भी अधिक था. छोटे बेटे की मौत से माता-पिता एवं भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मौके ए वारदात पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेज दिया.
तालाब में डूबने से कई मौतें हुई है
पोखरतल्ला के बड़े तालाब में डूबकर इसके पूर्व में भी कइयों की जान जा चुकी है. तालाब किनारे के निवासियों ने बताया कि प्रत्येक एक या दो वर्ष में किसी के डूबने की घटना इस तालाब में घटती है. बावजूद इसके लोग लापरवाही में अपनी जान गंवाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement