जामताड़ा : धोबना दुर्गा मंदिर निर्माण कमेटी के सदस्यों द्वारा धोबना हटिया मोड़ नव-निर्माणाधिन दुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नपं अध्यक्ष सह भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल उपस्थित थे. मंदिर निर्माण को लेकर परिचर्चा हुई. परिचर्चा के क्रम में निर्णय लिया गया कि आगामी दुर्गा पूजा से पूर्व मंदिर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा.
श्री मंडल ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपलोग समर्पण की भावना से लगे रहे जिस स्तर पर भी दिक्कते होगी उसके समस्याओं के लिए हम साथ हैं. उपस्थित सभी लोगों ने काफी सराहना की. मौके पर शंकर मंडल, विपद मंडल, सुजीत मंडल, प्रदीप मंडल, गोलक दास, सुबल मंडल, बाबलु मंडल आदि लोग उपस्थित थे.