22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukri: पूर्वी सिंहभूम के 19 स्कूलों में वैकेंसी, 157 पदों के लिए आये 6500 आवेदन

शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 80 उत्कृष्ट विद्यालय यानी स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत कर रहा है. इसी को लेकर संविदा के आधार पर शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

Jharkhand News: शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग 80 उत्कृष्ट विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) की शुरुआत कर रहा है. उत्कृष्ट व विभिन्न जिलों में मौजूद आदर्श विद्यालयों में संविदा पर शिक्षकों की बहाली के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जिले के 19 स्कूलों के लिए 157 शिक्षकों को बहाल किया जाना है. इसके लिए 6500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसकी स्क्रूटनी की जा रही है.

10 अप्रैल तक बहाली की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश

विभाग के सचिव के रवि कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया को 10 अप्रैल तक सभी स्कूलों में बहाली की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. जिले में स्नातक प्रशिक्षित उम्मीदवारों (टीजीटी) के लिए 98 पदों पर जबकि स्नातकोत्तर प्रशिक्षित उम्मीदवारों (पीजीटी) के लिए 59 पदों पर शिक्षकों की बहाली होनी है.

डीसी की अध्यक्षता में गठित होगी टीम

शिक्षकों के चयन के लिए डीसी की अध्यक्षता में गठित होगी टीम. उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा झारखंड शिक्षा परियोजना से अनुमोदन लिया जायेगा. इसके बाद जिलास्तर पर उपायुक्त की ओर से एक कमेटी गठित की जायेगी. यह कमेटी लिखित परीक्षा, इंटरव्यू व डेमो क्लास के आधार पर शिक्षकों का चयन करेगी. इस कमेटी में मेंबर सेक्रेट्री डीइओ होगी.

Also Read: झारखंड : सावधान! अनजान वीडियो कॉल को न करें रिसिव, वर्ना आप भी हो सकते हैं हनी ट्रैप के शिकार

आज रांची में बैठक

राज्य के 80 विद्यालयों का चयन उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में किया है. उनमें इसी सत्र से पढ़ाई होगी. सोमवार को रांची में उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रिंसिपलों की एक बैठक होगी.

टीजीटी में किस विषय में कितने शिक्षकों की बहाली

विषय : संख्या

हिंदी : 05

इंग्लिश : 05

संस्कृत : 14

मैथ व फिजिक्स : 11

बायोलॉजी व केमेस्ट्री : 10

हिस्ट्री व सिविक्स : 18

ज्योग्राफी : 06

इकोनॉमिक्स : 10

होमसाइंस : 02

फिजिकल एजुकेशन : 11

उर्दू : 02

बांग्ला : 03

ओड़िया : 01

पीजीटी में किस विषय के कितने शिक्षकों की बहाली

विषय : संख्या

हिंदी : 05

इंग्लिश : 05

संस्कृत : 05

हिस्ट्री : 05

ज्योग्राफी : 03

इकोनॉमिक्स : 04

मैथ : 06

फिजिक्स : 07

बायोलॉजी : 04

केमेस्ट्री : 08

कॉमर्स : 07

Also Read: Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टाटा-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन का बदला समय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें