16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News. रायरंगपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने सात लोगों को रौंदा, चार की घटना स्थल पर ही मौत

ट्रक ने पहले प्रातः भ्रमण कर रहे तीन लोगों को कुचलने के बाद भागते हुए छह किमी आगे एक ऑटो को धक्का मार दिया, जिसमें चार लोग चपेट में आ गये, प्रात: भ्रमण करने वालों में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, ऑटो में चालक समेत दंपती की मौत हो गयी, चौथा व्यक्ति गंभीर है, आक्रोशित लोगों ने किया राष्ट्रीय राजमार्ग जाम

Jamshedpur News.

रायरंगपुर के पास शनिवार को भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया है, जिसमें चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी है. पता चला है कि ट्रक ने पहले प्रातः भ्रमण कर रहे तीन लोगों को कुचलने के बाद भागते हुए छह किमी आगे एक ऑटो को धक्का मार दिया, जिसमें चार लोग चपेट में आ गये. प्रात: भ्रमण करने वालों में एक की मौके पर ही मौत हो गयी, अन्य दो इलाजरत हैं. वहीं ऑटो में चालक समेत दंपती की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी वहीं चौथा व्यक्ति गंभीर हालत में इलाजरत है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. समाचार लिखे जाने तक जाम में सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं.

जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह तेज गति से आ रहे ट्रक संख्या ओडी15ई 7721 ने तिरिंग थाना क्षेत्र बड़ाडालिमा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 220 पर प्रातः भ्रमण कर रहे तीन व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृत व्यक्ति बड़ा डालिमा के जोड़ियासाही निवासी धर्मपदा पाटबंधा (45) हैं. अन्य दो व्यक्तियों में हरिश्चंद्र भोई (70) एवं राखल घुनी को गंभीर हालत में बहलदा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है. लगभग छह किलोमीटर दूरी जाने के बाद उसी ट्रक ने बहलदा ब्रिज के समीप यात्रियों को ले जा रहे ऑटो को धक्का मार दिया, जिससे ऑटो पर सवार दंपती के साथ चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी एवं अन्य युवक को गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. तिरिंग थाना क्षेत्र भगाबंदी गांव के दंपती कटक अपने परिजनों को इलाज के लिए ले गये थे एवं शनिवार की सुबह बहलदा बस स्टैंड पर उतरे एवं ऑटो से घर वापसी के दौरान दुर्घटना घटी. मृतकों में भगाबंदी गांव निवासी लखन सोरेन (48) एवं उसकी पत्नी पानो सोरेन (35) तथा ऑटो चालक धनुराम मरांडी (35) हैं. दुर्घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने बड़ाडालिमा गांव के समीप तथा बहलदा चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 220 को जाम कर दिया. सूचना के बाद तिरिंग थाना की पुलिस बड़ाडालिमा गांव के समीप पहुंची तथा परिजनों को समझा बूझकर शांत कराया एवं मुआवजे की राशि प्रदान किये जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने रास्ता जाम हटाया. वहीं बहलदा के समीप ग्रामीणों ने शाम तक मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग को मुआवजे की मांग पर जाम रखा है. इसके बाद रायरंगपुर एसडीपीओ गोकुलानंद साहू घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने का प्रयास किया, परंतु वह विफल रहे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक राजमार्ग संख्या 220 जाम है. शवों का पोस्टमार्टम रविवार को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें