27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही टाटा मोटर्स : प्रबंधन

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारी एक ओर जहां जल्द से जल्द ग्रेड रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं वहीं प्रबंधन और यूनियन दोनों तरफ से कर्मचारी हित में बेहतर ग्रेड समझौता किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है. ग्रेड पर प्रबंधन और यूनियन के बीच अब तक कई दौर की […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारी एक ओर जहां जल्द से जल्द ग्रेड रिवीजन समझौता पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं वहीं प्रबंधन और यूनियन दोनों तरफ से कर्मचारी हित में बेहतर ग्रेड समझौता किये जाने का आश्वासन दिया जा रहा है. ग्रेड पर प्रबंधन और यूनियन के बीच अब तक कई दौर की बातचीत हो चुकी है. सोमवार को आगे बातचीत होने की उम्मीद है. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि कंपनी फिलहाल चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रही है बावजूद इसके कर्मचारियों के हितों की अनदेखी नहीं की जायेगी.

समय आने पर होगी घोषणा : प्रबंधन. टाटा मोटर्स प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि टाटा मोटर्स चुनौती पूर्ण दौर से गुजर रही है. चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए कंपनी में कई संगठनात्मक बदलाव किये गये हैं. आने वाले समय में जो भी निर्णय लिये जायेंगे वे कंपनी और कर्मचारी हित में होंगे. प्रबंधन और यूनियन के बीच जल्द बेहतर ग्रेड रिवीजन समझौता होगा. इसमें कंपनी और कर्मचारी दोनों को लंबी अवधि में फायदा होगा. इसकी घोषणा समय आने पर की जायेगी. प्रबंधन और यूनियन मिलकर हर चुनौती का मुकाबला करेंगे.
ग्रेड रिवीजन वार्ता आज संभव
प्रबंधन और यूनियन के बीच ग्रेड पर अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है. यूनियन सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में यूनियन ने प्रबंधन को वेतन बढ़ोतरी की राशि तीन किस्तों में (80, 10, 10 प्रतिशत के अनुपात में) देने का प्रस्ताव दिया है. जबकि प्रबंधन तीन किस्तों (60, 20, 20 प्रतिशत के अनुपात) में राशि देने का प्रस्ताव दिया है. बातचीत जारी है. हालांकि इसकी अाधिकारिक पुष्टि प्रबंधन या यूनियन ने नहीं की है.
कुर्सी रहे न रहे, बेहतर ग्रेड रिवीजन करायेंगे : महामंत्री
टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने कहा कि मजदूरों ने उन्हें जिस कार्य का दायित्व सौंपा है उससे वे विमुख नहीं होंगे. चाहे कुर्सी रहे या न रहे, बेहतर ग्रेड कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रबंधन के साथ वार्ता चल रही है. मजदूरों की मुख्य मांग पर अभी तक प्रबंधन ने कुछ नहीं कहा है. कर्मचारियों के हित का हमें पूरा ख्याल है. उनकी हर मांग पूरी हो, यूनियन इस स्तर पर प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें