स्कूल खुलते ही अोवर लोडिंग की होगी जांच, ध्यान भटकाने वाले पोस्टर हटेंगे
Advertisement
साकची से हटेगा अतिक्रमण
स्कूल खुलते ही अोवर लोडिंग की होगी जांच, ध्यान भटकाने वाले पोस्टर हटेंगे उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय डिमना चौक से आगे अवध डेंटल कॉलेज तक चलेगी सिटी बस जमशेदपुर : डीसी अमित कुमार ने स्कूल खुलने ही गाड़ियों में बच्चों की अोवर लोडिंग की जांच […]
उपायुक्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये कई निर्णय
डिमना चौक से आगे अवध डेंटल कॉलेज तक चलेगी सिटी बस
जमशेदपुर : डीसी अमित कुमार ने स्कूल खुलने ही गाड़ियों में बच्चों की अोवर लोडिंग की जांच करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी एवं ट्रैफिक डीएसपी को दिया है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सोमवार को 19 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के लिए शार्ट टर्म अौर लांग टर्म प्लान की समीक्षा की गयी. पथ निर्माण विभाग की ओर से बताया गया कि शार्ट टर्म प्लान के तहत रबल स्ट्रीट अौर साइन बोर्ड लगाने का काम पूरा कर लिया गया है अब लांग टर्म प्लान के तहत चौराहों को ठीक करने के लिए प्रस्ताव, प्राकलन बना कर अधीक्षक अभियंता को भेजा गया है.
एनएचएआइ द्वारा बताया गया कि एनएच बनाने का काम जारी है इसलिए शार्ट टर्म प्लान को उसमें शामिल कर सुधार किया जायेगा. जुस्को द्वारा प्रस्ताव बोर्ड को भेजने की जानकारी दी गयी. एनएचएआइ द्वारा जानकारी दी गयी है कि एनएच पर छह एंबुलेंस दिये गये है. उपायुक्त ने जिले को छह एबुलेंस देने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन को बहरागोड़ा ट्रॉमा सेंटर को सक्रिय करने तथा एसडीअो को साकची बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. निकायों के विशेष पदाधिकारियों को वैसे पोस्टर-बैनर, होर्डिंग को हटाने का निर्देश दिया गया जो गाड़ी चलाने के दौरान ध्यान को भटकते हैं. उपायुक्त ने सिटी बस को डिमना चौक से आगे अवध डेंटल कॉलेज तक चलेगा का निर्देश दिया है.
किशोर युवकों की बाइक स्टंट पर विशेष निगरानी : उपायुक्त ने ट्रैफिक डीएसपी को बेहतर तरीके से वाहन चेकिंग चलाने का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय रूप से एक प्रोजेक्ट मोनिटरिंग यूनिट(पीएमयू) बनाने का निर्देश दिया, जिससे सड़क दुर्घटना के सभी मामलों को जीआइएस मोनिटरिंग हो सके अौर दुर्घटना होने पर सूचना का त्वरित गति से आदान-प्रदान हो सके. उपायुक्त ने छुट्टी होने के समय किशोर युवकों की बाइक स्टंट पर विशेष निगरानी बरतने का निर्देश दिया. साथ ही जिला जन संपर्क पदाधिकारी को सड़क सुरक्षा संबंधित वीडियो फिल्म नहीं दिखाने वाले सिनेमा घरों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement