जमशेदपुर : जमशेदपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने 30 मई को शहर की सभी दवा दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. ऑनलाइन फार्मेसी केे विरोध, ड्रग लाइसेंस नवीकरण व फार्माशिष्टों के निबंधन में उत्पन्न समस्या को लेकर दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. एसोसिएशन के महासचिव आशीष चटर्जी ने बताया कि 30 मई को एक दिवसीय देशव्यापी दवा दुकान बंदी का आह्वान किया गया है.
इसके समर्थन में शहर में चल रही सभी दवा दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं दवा दुकानों को बंद रखने के निर्णय का सिंहभूम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध किया है और दुकानों को खुला रखने का फैसला लिया है.