29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान आयुक्त ने शोभापुर में ग्रामीणों से ली घटना की जानकारी

सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम के डीसी व एसपी रहे मौजूद राजनगर : कोल्हान आयुक्त प्रदीप कुमार ने गुरुवार को राजनगर प्रखंड के शोभापुर गांव का दौरा किया. ज्ञात हो कि बीते 18 मई को बच्चा चोर की अफवाह में शोभापुर गांव में मो. नइम, डांडु डुंगरी में मो. हालीन और पदनामसाई गांव में मो. सज्जू, […]

सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम के डीसी व एसपी रहे मौजूद

राजनगर : कोल्हान आयुक्त प्रदीप कुमार ने गुरुवार को राजनगर प्रखंड के शोभापुर गांव का दौरा किया. ज्ञात हो कि बीते 18 मई को बच्चा चोर की अफवाह में शोभापुर गांव में मो. नइम, डांडु डुंगरी में मो. हालीन और पदनामसाई गांव में मो. सज्जू, मो. सेराज की पीटकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में आयुक्त ने जानकारी हासिल की. आयुक्त ने शोभापुर गांव के मो. मुर्तजा अंसारी, अब्दुल हक, समसुल हक, गुलाम महुयुद्दीन, जयनुल हक, शेर मोहम्मद,
ग्राम प्रधान अंता टुडू और मुखिया पति घासीनाथ मुर्मू से पूछताछ की. इसके बाद मो. मुर्तजा अंसारी के घर जाकर ग्रामीणों की ओर से किये गये नुकसान को देखा. उन्हों‍ने पूछा कि मो. नईम, मो. हालीम, मो. सज्जू व मो. सेराज इस घर से कब निकला. उस दौरान कौन-कौन थे. मौके पर डीआइजी प्रभात कुमार, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां रमेश घोलप, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार, एसपी सरायकेला राकेश बंसल, जमशेदपुर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत अानंद मौजूद थे.
पीड़ित परिवारों को 50-50 किलो चावल दिया गया : प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति, अंचलाधिकारी राजीव नीरज की उपस्थिति में गुरुवार को शोभापुर गांव में पीड़ित परिवार मो. मुर्तजा अंसारी, अब्दुल हक, समसुल हक, समल हक को स्थानीय राशन दुकानदार ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50-50 किलो चावल नि:शुल्क दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें